महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने शिवालिक नगर चौक पर भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की वजह से महंगाई आसमान को छू रही है कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि डबल इंजन सरकार महंगाई पर काबू नहीं पा रही है और महंगाई बढ़ती जा रही है पेट्रोल डीजल गैस फलों और सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं तथा राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में युवा दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश कर रहे हैं जो कि सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान का पुतला फूकते हुए कहा की 10 साल से आदेश चौहान विधायक है परंतु उन्होंने कभी भी क्षेत्र की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया अबकी बार डबल इंजन की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
प्रदर्शन करने वालों में संजय पालीवाल प्रदीप चौधरी बी एस पवार अशोक उपाध्याय विकास सिंह दिनेश पुंडीर सत्येंद्र वर्मा संदीप राणा राजेंद्र श्रीवास्तव अखिलेश मिश्रा इरशाद खान आदि शामिल रहे।