हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उपमहानिरीक्षक द्वारा कोरोनावायरस व नए वेरिएंट ओमीक्रांन के तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते जनता को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए जागरूक किया। एसएससी डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा आज सार्वजनिक जगहों पर जाकर अभियान चलाया गया। इसी के साथ ही जिन लोगों ने मास्क वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा हुआ था उनके ऊपर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर एसपी सिटी सीओ सिटी सिटी मजिस्ट्रेट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।