वेंडिंग जोन के विरोध में लोगों ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया रोड़ी बेलवाला के लघु व्यापारी नहीं चाहते कि यहां पर अब वेंडिंग जोन बनाया जाए जिसका मुख्य कारण यह है कि वेंडिंग जोन के नाम पर उन्हें हटाया जा रहा है लंबे समय से वेंडिंग जोन की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं संजय चोपड़ा का भी यह लोग पुरजोर विरोध कर रहे थे

दूसरी तरफ संजय चोपड़ा का कहना है की भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है जिसमें सीएम महिला सहायता समूह के अंतर्गत पिंक वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है और जो लोग व्यवस्था में नहीं आएंगे उन्हें जाना पड़ेगा, इसीलिए व्यवस्था में आना बहुत जरूरी है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी रोजगार की व्यवस्था गारंटी के साथ देने की बात कही है तो हमें उसे अपनाना चाहिए । 2018 में 735 लोगों का सर्वे हो चुका है परंतु जो लोग वहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें ठीक से आंकड़े या पूरी बात भी नहीं पता जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्हें स्ट्रीट वेंडरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बीजेपी ने घोषणा पत्र में स्ट्रीट वेंडरों के लिए रोजगार की बात कही है वेंडिंग जोन के अंतर्गत मात्र ₹107000 में दुकाने उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें 20 परसेंट की सब्सिडी के तहत ₹20000 वापस उनके खाते में आ जाएंगे। इसके साथ ही और भी अनुदान का लाभ इन लोगों को मिलेगा। चोपड़ा ने कहा जिनकी सिविल खराब है और लोन नहीं हो पा रहे हैं वह दुकाने नगद ले सकते हैं आज वहां पर धरना प्रदर्शन करने वाले लोग असंगठित क्षेत्र के लोगों को बहका कर सजी सजाई बरात में दूल्हा बंद करके बैठ गए हैं यह नेतागिरी करने वाले लोग नहीं चाहते कि यहां पर बाजार बसे वह लोग सिर्फ मंत्री के सामने अपनी वाहवाही करवाना चाहते हैं। 2018 में 735 लोगों का सर्वे हुआ था 50 का वेंडिंग जोन बन चुका है 600 के करीब और लोगों को रोजगार के लिए दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी बाकी लोगों को वहां से हटना पड़ेगा। चोपड़ा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के डायरेक्शन यह है कि गंगा जी के किनारे किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग व खरीद बेच नहीं होगी। परंतु हमने उसके लिए भी लड़ाई लड़ी है इसी लड़ाई के तहत मैं जेल भी गया हूं मुकदमे भी झेले हैं। जो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं वह सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और जो लोग इन नेताओं के बहकावे में आए हैं वह फिर से मेरे साथ होंगे और सब को रोजगार मिलेगा। हमने 2012 में सचिन कुर्वे जो उस समय के जिलाधिकारी थे के साथ 15 बेंडिंग जॉन चिन्हित करे थे जो धीरे-धीरे बनने लगे हैं‏।