हरिद्वार का दिल कहलाए जाने वाले मोती बाजार व्यापार मंडल का चुनाव आज संपन्न हो गया जिसमें आशु वर्मा अध्यक्ष व माधव बेदी महामंत्री बने पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार आज 7 तारीख दिन शुक्रवार को मोती बाजार व्यापार मंडल का चुनाव होना तय किया गया था। जिसके तहत आज होटल मानसरोवर में सुबह से ही चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी सभी प्रत्याशी व्यापारियों से वोट की अपील भी कर रहे थे, 12:30 पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया 3 बजे तक चली उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई जो ठीक 5:00 बजे तक चली। चुनाव अधिकारी प्रत्यूष मणि गर्ग व शैली चोपड़ा ने बताया की आशु वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी सचेद्र झा को 182 वोटों से हराया तथा महामंत्री पद पर माधव बेदी ने राजेश खुराना को 22 वोटों से हराकर जीत हासिल की। चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों तथा ढोल नगाड़ो के साथ सभी व्यापारियों का धन्यवाद करने के लिए निकले जहां व्यापारियों ने भी उनका दिल खोलकर स्वागत किया इस दौरान अध्यक्ष महामंत्री को फूल मालाओं तथा मिठाइयों के साथ उनका स्वागत किया गया बाजार में कई जगह पटाखे भी चलाए गए आशु वर्मा व माधव बेदी की जीत ले व्यापार मंडल के सभी समीकरण बदल दिए जिसमें यह देखा जा रहा था कि आशु वर्मा के सामने खड़े सचेन्द्र झा मोती बाजार व्यापार मंडल के लगातार चार बार अध्यक्ष रह चुके हैं वही माधव बेदी के सामने राजेश खुराना भी पूर्व कोषाध्यक्ष व कई सालों से व्यापार मंडल से जुड़े हुए हैं आशु और माधव की जीत को कई लोग परिवर्तन की लहर बता रहे हैं इस दौरान सरदार अजीत सिंह विजय बंसल महेश जोशी शलभ मित्तल अवधेश कोठियाल आकाश बंसल सूरज गुप्ता अजय वर्मा संजय सैनी सुयश अग्रवाल राहुल वशिष्ठ आशीष गुप्ता दर्पण चड्ढा अनुज गुप्ता राजकुमार सोम कुमार बिट्टू पालीवाल नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे