भाजपा के पोस्टर फाड़े
नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करी भाजपा को नमस्ते

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता डॉ हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासन के बाद उनके समर्थकों ने भी भाजपा का दामन छोड़ना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि व पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भी आज भाजपा को नमस्ते कर दी। संजय चोपड़ा ने बताया कि हम डॉ हरक सिंह रावत के सच्चे सिपाही हैं और डॉ हरक सिंह रावत के साथ ही रहेंगे चोपड़ा ने अपने साथ विश्वासघात की बात करते हुए कहा कि 2017 से 21 तक मैं मंडी समिति के अध्यक्ष पद की मांग करता रहा जबकि मेरा 15 महीने का कार्यकाल शेष बचा हुआ था वह मुझे नहीं दिया गया। उन्होंने कहा है कि हमारे नेता को अपमानित किया गया है मैं आज से श्रम बोर्ड से व भाजपा से इस्तीफा देता हूं मैंने 20 वर्षों से रेडी पटरी वालों की लड़ाई लड़ी है भाजपा को मजबूत करने का काम किया था अब हम भाजपा को नमस्ते करते हैं। उन्होंने हरक सिंह रावत में आस्था जताते हुए कहा कि जहां भी रावत साहब जाएंगे हम उनके साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।