रानीपुर पुलिस को चेकिंग के दौरान चार लाख चालीस हजार की नगद राशि बरामद हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार था युवक

हरिद्वार रानीपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को उन्होंने रोका। गाड़ी में हर्बल हिमगंगे तेल में कार्यरत विक्रम बर्मन निवासी कनखल सवार था। जिले के कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है इसी कड़ी में रानीपुर के कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने शिवालिक नगर में चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान गाड़ी में चार लाख चालीस हजार रु की नगद धनराशि मिली। गाड़ी में विक्रम बर्मन हिमगिरि बिहार विष्णु गार्डन कनखल सवार था। जिससे रकम के बारे में कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिल सका मौके पर चुनाव आयोग की ओर से गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम मौके पर पहुंची और नोटिस देकर रकम को थाने में जमा करवा दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी