* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी, वीर सैनिको, महा योद्धाओं को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण सहित टैक्सी-मैक्सी यूनियन, मलिन लक्कड़ बस्ती, लघु व्यापार एसो. के कार्यालय, अलकनंदा घाट, रोड़ी बेलवाला इत्यादि क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराया।

73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना देते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों को दिलाने के लिए मेरे संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संकल्पित करते हुए यह भी कहा हम सब रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को और संगठित कर होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधि को चयन करना होगा जो हमारे दुख तकलीफ में और हमारी न्याय संगत मांगों के समर्थन में हमारे अधिकार संरक्षित कर सके।

राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में सम्मलित हुए मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, सचिन राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, छोटे लाल शर्मा, राजाराम, दलीप गुप्ता, प्रभात चौधरी, विरेंद्र कुमार, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, आशा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।