उत्तराखंड विधानसभा का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने लगभग अपना नामांकन कर दिया है। उसी कड़ी में आज हरिद्वार के विधान सभा रानीपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने भी नामांकन करने के बाद अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है जिसमें 80% लोग भाजपा को पसंद करते हैं और 20% में सभी दल आते हैं। आदेश चौहान ने बताया कि मोदी जी के कार्य से जनता बहुत खुश है तथा आने वाले समय में हरिद्वार में पेयजल सिविल लाइन तथा मेट्रो रेल के अलावा और भी कई अन्य कार्य करवा कर जनता को सौंपा जाएंगे।