हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के वोटों की अपील करने के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज सड़को पर जनसम्पर्क करते नजर आए।उन्हें देखकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया चारों तरफ हरीश रावत और सतपाल ब्रह्मचारी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इस दौरान हरीश रावत अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आते हुए उन्होंने एक ठेली वाले से कड़ी चावल खरीद कर खाए। बजट पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा की भाजपा ने जो बजट तैयार किया है वह निराशाजनक है और अगर भाजपा हारी तो 2024 के चुनाव भी उनसे बहुत दूर चला जाएगा।
जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा, ठाकुर रतन सिंह, संजय चोपड़ा, हैदर नकवी आदि उपस्थित रहे।