हरिद्वार: उत्तराखंड चुनाव 2022 अनगिनत चुनावी मुद्दों के साथ सैकड़ो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर कर जनसपंर्क कर वोट देने के लिए जागरूक कर रहै हैं।परन्तु हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में आमने सामने काँटे की टक्कर होने की वजह से दोनों प्रत्याशी की जीत पर अटकले लगना शुरू हो गई है।
भाजपा कांग्रेस की टक्कर के बीच आप पार्टी ने भी इस बार अपना हरिद्वार विधानसभा सीट से प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है जो कि पूरे जोश और उत्साह के साथ विकास अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं। मगर सूत्रों की माने तो इसबार हरिद्वार की आधे से ज्यादा जनता बदलाव के मूड में है,इसलिय 4 बार से लगातार भारी मतों से विजयी रहे हरिद्वार सीट प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए 5वी बार का चुनाव आसान नही दिख रहा है।आने वाली 10 मार्च को तय होगा कि इसबार जनता ने किसको चुना है और किसको हरिद्वार का जनप्रतिनिधि बनाया है कौन प्रत्याशी विधायक बन हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करता है।