हरिद्वार की फिजा बिगाड़ने के लिए चुनाव में हर बार शराब का भरपूर इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जाता है कनखल दूधाधारी चौक स्थित गोकर्ण आश्रम और अब बिल्केश्वर कॉलोनी में शराब बड़ी मात्रा में मिलना साफ दर्शा रहा है की किसी बड़े नेता को हरिद्वार की सुख और शांति जरा भी पसंद नहीं है । जिस तरह से शहर में लगातार शराब की खेप मिलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में गोकर्ण धाम आश्रम में बुधवार रात मिली शराब की खेप के बाद फिर से पाश कालोनी बिल्केश्वर में पूर्व पार्षद के घर से शराब की बड़ी खेप का मिलना। इस बात की पुष्टि करता है ।देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने भाजपा के पूर्व पार्षद राहुल शर्मा के बिल्केश्वर कॉलोनी में घर पर छापामारी कर शराब की पंद्रह पेटी बरामद की है। उपआबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेता बताए जा रहे पूर्व पार्षद राहुल शर्मा के घर से ये शराब की 15 पेटियां बरामद हुई है।बता दे इससे पहले कनखल में भाजपा के नेता दिनेश कालरा के घर से शराब की 24 पेटी बरामद की गई थी। वहीं शराब की लगातार खेप मिलने के बाद कांग्रेस हरिद्वार शहर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर हमलावर हो गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने सीधे तौर पर मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराते हुए हरिद्वार में नशे के दम पर चुनाव लडने का आरोप लगाया है। इससे पहले गोकर्ण धाम में अंकुश भाटिया और मोहित जो भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के करीबी हैं का नाम सामने आया था।
भाजपा नेताओं के घरो से शराब पकड़े जाने से सबसे बड़ा महिला वोट बैंक बड़ा ही खुश नजर आ रहा है। महिलाओं का कहना है कि अच्छा ही है की शराब पुलिस के द्वारा पकड़ी जा रही है क्योंकि उनके घर के पुरुषों को यह लोग फ्री में शराब पिलाकर घरों का माहौल खराब कर रहे हैं पुरुष फ्री की शराब पीकर घरों में झगड़ा मारपीट व तोड़फोड़ कर रहे हैं महिलाओं का कहना है कि ऐसा प्रत्याशी जोकि शराब बांट रहा है उसको हम भूल कर भी वोट नहीं देंगे