आज उत्तरी हरिद्वार में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में b.sc में प्रथम वर्ष के छात्रों की क्लास शुरू ना किए जाने छात्र नाराज।

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला श्री मोहनानंद आश्रम, भीमगोडा में छात्रों की क्लासे शुरू कराने को लेकर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने बीएससी के छात्रों के साथ महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन कर कक्षाएं चालू कराने की मांग की।
नितिन यादव यदुवंशी ने कहा महाविद्यालय में बीएससी के छात्रों का एडमिशन तो करा लिया पर आज कई महीने हो गए छात्रों की क्लासे अभी तक शुरू नहीं की गई। छात्रों को सिलेबस की जानकारी नहीं दी गई।
बीएससी के छात्र कुश पांडे राकेश तिवारी ने कहा कई बार उस कॉलेज में जाकर के प्रधानाचार्य से मिले तथा टीचरों से मिले इन्होंने हमें कहा कि जल्द टीचर आएंगे और आपकी क्लास शुरू की जायेंगी। पर महीनो हो गए न ही कोई टीचर आया न ही हमारी क्लास शुरू की गई। हम अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। अगर क्लास शुरू नही हुई तो हमारी पढ़ाई कैसे होगी। और केसे हम परीक्षाएं दे पाएंगे। अगर परीक्षा नही हुई तो हमारा साल बर्बाद हो जाएगा।
हम हम शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी से निवेदन करते हैं कि हमारी कक्षाएं जल्द से जल्द शुरू की जाए।
सेवा दल के अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी व युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष ओम पहलवान ने कहा कि अगर जल्द से जल्द बी एस सी क्लास के इन छात्रों की क्लासे शुरू नहीं की जाती है तो महाविद्यालय के प्रशासन व शिक्षा मंत्री के खिलाफ एक जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान शुभम जोशी , इंदर कुमार गॉड ने भी छात्रों की क्लास शुरू की जाने की मांग की