*हरिद्वार 27 अप्रैल,* लघु व्यापार एसो. से जुड़े हर की पौड़ी क्षेत्र के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने हर की पौड़ी हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक तौर पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता महेंद्र सैनी ने किया, संचालन कुंदन सिंह ठाकुर ने किया, बैठक में मुख्य रूप से लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शिरकत की। बैठक में तय किया गया आगामी 30 अप्रैल को मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारी सामूहिक रूप से जनचेतना रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित करेंगे। बैठक के माध्यम से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने पुनः राज्य सरकार से मांग की कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षित किए जाने की योजना व प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना स्वनिधि योजना के तहत 10- 10 हजार के लोन के रूप में दी गई कर्ज राशि को राज्य सरकार माफ करें।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हर की पौड़ी क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शहरी संवृद्धि के तहत पूर्व के प्रस्तावित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित करें राज्य सरकार। उन्होंने यह भी कहा आगामी 30 अप्रैल को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की शासन- प्रशासन द्वारा की जा रही उपेक्षा को लेकर जनचेतना रैली निकाल कर रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराएंगे। उन्होंने यह भी कहा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को संशोधित किया जा रहा है इसके विरोध में नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के निर्देशन में 01 मई से पूरे भारतवर्ष के रेडी पटरी के संगठन अपने- अपने तरीके से अपनी मांगों के समर्थन में संघर्ष करेंगे।
हर की पौड़ी हनुमान मंदिर समीप व्यापारियों की बैठक में सम्मलित हुए विजय कुमार, हरिकिशन, राजू कश्यप, बॉबी कुमार, ओमपाल सिंह, तनिक राय, गौरव मित्तल, विशाल सिंह, राजेंद्र कुमार, सुमित रावत, महावीर सिंह, मानसिंह, बबलू, टिल्लू सैनी, अनिल सैनी, अंकित कुमार, लाल सिंह, धर्मवीर, आशु कमल, प्रमोद, सुनील साहू, विजेंद्र कुमार, माया देवी, रोशनी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।