हरिद्वार- के फुटपाथ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. की क्षेत्रीय इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भारी तादाद पर शिव मूर्ति पर इकट्ठा होकर अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में जलूस के रूप में रेलवे रोड से होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर अपने जोरदार प्रदर्शन के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम 2014 व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली द्वारा विवाद समाधान तंत्र की उप धाराओं अप्रसांगिक संशोधन प्रस्तावना को रोके जाने के विषयों को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम भारत सरकार के संरक्षण में पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के निकायों द्वारा पूर्ण रूप से क्रियान्वित नहीं किया गया है, ऐसे में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून में संशोधन किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा यदि भारत सरकार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को ईमानदारी के साथ रोजगार के अवसर देकर संरक्षित करना चाहती है तो जिस प्रकार से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना का लक्ष्य 2024 तक निर्धारित किया गया है उसी की तर्ज पर वर्ष 2026 तक भारतवर्ष के करोड़ों मेहनतकश रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को न्यू स्मार्ट सिटी योजना में सम्मलित कर स्वनिधि से शहरी समृद्धि तक वेंडिंग जोन हॉकिंग जोन के रूप में विकसित करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रदर्शन में शामिल हुए लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, लाल चंद गुप्ता, दिलीप गुप्ता, ठाकुर कुंदन सिंह, राजू कश्यप, विजय गुप्ता, चुन्नू चौधरी, विजेंद्र पाल, चंदन सिंह रावत, हरेंद्र पवार, हरपाल सिंह, धर्मपाल कश्यप, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, आलम अंसारी, आशा देवी, मंजू देवी, पुष्पा दास, माया राजपूत, कमल कुमार, सचिन राजपूत, वीरेंद्र, ओम प्रकाश भाटी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।