मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है जब चेतक पर सवार पुलिसकर्मी प्रीतपाल व विजयपाल बुधवार रात्रि शिवालिक नगर के J4 की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने देखा कि चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं तथा उन्होंने पुलिस को देखते ही छुपने की कोशिश की यह देख किसी घटना की आशंका को भांपते हुए प्रीतपाल व विजयपाल दोनों पुलिसकर्मी उनके पीछे भागे तभी चारों बदमाशों ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ कर बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी प्रीतपाल की बाई आंख पर गंभीर चोट आई है तथा विजयपाल को भी काफी चोटें लगी जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने बताया कि चेतक कर्मियों पर हमला करने वाले 4 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है पुलिस पर इस तरह हुए हमले से आसपास के लोगों में भय पैदा हो गया है लोगों का कहना है कि इस बात से यह पता चलता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूकते कहीं ना कहीं इस हमले के कारण जनता की नजरों में पुलिस की छवि खराब होती दिखाई दे रही है