मुख्य नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान हरिद्वार के बाजर से पकड़ी प्लास्टिक की गंगाजली व मोती बाजार चौक पर पड़े कूड़े को देख जताई नाराजगी जल्द सफाई के दिए निर्देश
हरिद्वार,, मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बुधवार देर रात अपर रोड बड़ा बाजार मोती बाजार के निरीक्षण पर निकले तो उन्होंने देखा की जगह जगह बाजारों में गंगाजली बिक रही है इस पर उन्होंने अपनी टीम को गंगाजली जब्द करने के आदेश दिए। निगम कर्मियों ने एक रिक्शा बुलवाकर तमाम गंगाजली उस पर लाद दी। परंतु जब एम एन ए की नजर मोती बाजार में बड़ी मात्रा में कैन बेच रहे एक व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने उसकी सभी गंगालजली जप्त करने के आदेश दिए इस पर निगम के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति की सभी गंगाजलियां एक बड़े बोरे में भरना शुरू कर दी। यह देख वह व्यक्ति अपने बोरे से लिपट गया और गंगाजली ना ले जाने की गुहार लगाने लगा बोरे को रिक्शा में चढ़ाने के लिए एक तरफ से निगम के कर्मचारियों ने खींचना शुरू करा तो दूसरी तरफ वह व्यक्ति अपने सामान का बोरा छोड़ने को तैयार नहीं था इस दौरान वहां पर काफी हंगामा हो गया ।यह देख मुख्य नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को तुरंत पुलिस बुलाकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार करवाने की बात कही। परन्तु इसी बीच बाजार के कुछ दुकानदारों ने एम एन ए से बात कर उस व्यक्ति को छोड़ने के लिए आग्रह किया। जिस पर मुख्य नगर आयुक्त ने सिर्फ सामान जब्द करा। तथा चालान कटवाने की बात कहकर सारी गंगाजली अपने साथ ले गए आगे बढ़ने पर मोती बाजार चौक पर कूड़े का ढेर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और अपने अधीनस्थों को तुरंत सफाई के आदेश दिए ।