हरिद्वार -: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 बैरियर हजारी बाग के पास से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी हो गई। चोरी की वारदात आजकल रुकने का नाम नही ले रही हैं वही सड़क किनारे घर के बाहर और बीच मार्किट से दिन में गाडी चोरी होने की वारदात से सभी लोग अचंभित हैं। सेक्टर 2 बैरियर हजारी बाग़ निवासी सतीश कुमार दिन में 1.30 बजे करीब अपने घर आये और अपनी स्कूटी गाडी संख्या *UK-08Q-0996* एक्टिवा क़ो अपने घर के आगे ख़डी कर लॉक लगाकर घर चले गए फिर शाम क़ो ज़ब 4 बजे करीब उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो गाडी गायब थी। गाडी ना दिखने पर परिवार के सभी लोग गाडी ढूढ़ने निकले पर असफल रहें। आसपास पूछने पर ज़ब कुछ पता नही चला तो तुरंत थाना प्रभारी महोदय क़ो इसकी सुचना दी गई और उसके बाद रानीपुर कोतवाली में भी गाडी चोरी की सुचना लिखित में दें दी गई हैं। पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया हैं। चोरी के आसपास का एरिया संदिग्ध लोगो से भरा पढ़ा हैं आस पास झुग्गियां डाले बंजारे और पास में कवाडी हैं और घर के बराबर में खाली पड़े मकान के बाहर रात क़ो नशेड़ियों का जमखड़ लगना वहाँ के माहौल पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैं। स्थानीय लोगो द्वारा कई बार उन सभी लोगो क़ो समझाया गया परंतु कोई असर नही हुआ। स्थानीय निवासी इस माहौल से बहुत परेशान हैं और पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही की उम्मीद करते हैं।