जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के लिए अपशब्द बोले जाने तथा वीडियो वायरल करने पर संजय चोपड़ा ने कहा कि की जाएगी कानूनी कार्रवाई
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उन्हें पता चला है की कुछ लोग वेंडिंग जोन में भ्रामक प्रचार कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके खिलाफ अपशब्द तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब भी वह वीडियो उनके सामने आएगा वह उनके ऊपर कार्यवाही जरूर करेंगे उन्होंने कहा कि यह वह लोग हैं जिनको वेंडिंग जोन में दुकानें मिल चुकी है उसके बावजूद भी यह इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं चोपड़ा ने बताया की जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार है और अगर किसी बात की उन्हें शंका है तो वह उसकी जिलाअधिकारी या मुख्यमंत्री से जांच करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला वेंडिंग जोन महिला सहायता समूह को चलाने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए विकसित किया गया था परंतु हमने मुख्यमंत्री से आग्रह करके वेंडिंग जोन के आसपास काम कर रही महिलाओं को भी इसमें जोड़ने का काम करा। आज जिन लोगों को दुकानें मिल गई है वही लोग आरोप लगाने का काम कर रहे हैं जबकि करोना काल में भी मेरे द्वारा इनकी हर तरह से मदद की गई उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेकते है।