हरिद्वार में गणपति बप्पा की धूम
हरिद्वार पंचपुरी में इस समय चारों तरफ गणपति बप्पा विराजमान है हरिद्वार में कई जगह गणपति की मूर्ति रखकर उनकी विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है पूजा के बाद गणपति का विसर्जन भी होता है जिसके चलते आज श्रवण नाथ मठ से गणपति की भव्य शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया।
शोभा यात्रा ने मुख्य आकर्षण का केंद्र दिल्ली से आया हुआ बैंड रहा।
इस अवसर पर आशीष गुप्ता वंश गोयल पारस अग्रवाल हिमांशु भंडारी सुंदर राठौर संजीव दत्ता अखिलेश प्रियाक पीयूष कंसल आर्यन केसवानी दीपक शर्मा राहुल वशिष्ठ पुलकित कुकरेजा बाबू अरोड़ा अर्चित मित्तल आदि शामिल रहे।