वेंडिंग जोन के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर मुख्य नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अपने खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को दी चेतावनी ,,,,,कहा मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों की होनी चाहिए जांच।
*हरिद्वार,* नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को स्वरोजगार देने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विकसित किए गए पिंक वेंडिंग जोन व अन्य सभी 15 वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने से उत्साहित लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के अगुवाई में उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद यात्रा निकालकर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के कार्यालय पर पहुंचकर फूलों की वर्षा करते हुए हरिद्वार नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी वेंडिंग जोन बनाए जाने का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारेबाजी कर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हम आभारी हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिन्होंने लघु व्यापार एसो. के प्रतिवेदन सहानुभूति से विचार कर धर्मनगरी हरिद्वार में भारतवर्ष का प्रथम महिला स्ट्रीट वेंडर्स को वृद्धि के तहत प्रोत्साहित करते हुए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए मुख्यधारा में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा पर दूसरे वेंडिंग जोन का कार्य प्रारंभ के साथ स्थानीय कारोबारी लाभार्थी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की सूची वेंडिंग जोन विकसित कर रही कंपनी को उपलब्ध करा दी गई है हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा अन्य क्षेत्र ज्वालापुर मंडी स्थल, जगदीशपुर बुड्ढी माता, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंतदीप पार्किंग इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उन्हीं के कारोबारी स्थानों पर केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत और नए वेंडिंग जोन चिन्हित किया जाना हर्ष का विषय है।
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन द्वारा और नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने से उत्साहित लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापारियों में लघु व्यापार एसो. महिला मोर्चा से श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, मंजू पाल, सुमित्रा देवी, संगीता कश्यप, तस्लीम अहमद, धर्मपाल, चुन्नू सिंह चौधरी, विजेंद्र कुमार, आजम अंसारी, पवन कुमार, मनोज कुमार, विजय गुप्ता, मोहनलाल, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, प्रभात, वीरेंद्र कुमार, योगेंद्र सुशांत आदि भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल रहे।