हरिद्वार नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर देश भर में प्रथम स्थान मिलने पर लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार को सफाई व्यवस्था पर प्रथम स्थान दिया जाना इतिहास को दोहराता है उन्होंने कहा कि पहले भी नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिव मूर्ति प्रदान की गई थी , अब फिर से हरिद्वार नगर निगम को देशभर में प्रथम स्थान दिया जाना यह हरिद्वार वासियों के लिए गौरव की बात है चोपड़ा ने कहा कि मैं खुद को गर्व कर रहा हु की मैं हरिद्वार का वासी हूं। परंतु अगर किसी को इस बात से आपत्ति थी तो वह अपनी आपत्ति अधिकारियों के समक्ष रख कर बात कर सकता था परंतु सीधे-सीधे हरिद्वार की सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाना गलत है।