आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन बना रोजगार का बड़ा माध्यम
हरिद्वार:, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन द्वारा बताया गया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हरिद्वार में मॉडल कैरियर सेण्टर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नियोक्ता आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन द्वारा विभिन्न पदों-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टैलीकॉलर बैंकिंग सेक्टर के लिए नियुक्ति हेतु एक लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया, रिक्तियों की संख्या अस्थायी-100 थी।
आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन द्वारा यह एक पहल की जा रही है, जिसमें फाउंडेशन द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 72 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण का आयोजन आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन के राज्य कार्यालय देहरादून में किया जायेगा। अभ्यर्थी को स्वयं के व्यय से इस 72 दिनों की अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अभ्यर्थी को कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमंे कंप्यूटर दक्षता पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रेजेंटेशन स्किल्स आदि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दैनिक भत्ते के अनुरूप वेतन देय होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12 वीं तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई थी।
नियोक्ता आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन से मानव संसाधन अधिकारी श्री अमित सिन्हा द्वारा बताया गया कि कुल 84 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 84 लोगों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर लिखित परीक्षा हेतु चयन किया गया। लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात सभी चयनित प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया। अंतिम परिणाम की घोषणा आई.सी.आईसी.आई फाउंडेशन द्वारा जल्द ही की जाएगी।
इस अवसर पर श्रीमती शानू कार्की मुख्य प्रशासानिक अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————