वेंडिंग जोन में मनाई गई खुशियों भरी दिवाली
बाँटी मिठाइयां और मिट्टी के दीये
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग के प्रांगण में अपना प्रथम दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से अपर सहायक नगर आयुक्त, फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला, फेरी समिति के समन्वयक अधिकारी वेदपाल सिंह ने नगर निगम प्रशासन की और से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बीच में आकर एक दूसरे को बधाई देते हुए मिट्टी के दियें और मिठाई सभी न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों को वितरित की।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा दीपावली के प्रकाश उत्सव को सभी प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारी पहले वेंडिंग जोन विकसित होने के उपरांत मना रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार और मुख्य नगर आयुक्त के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार प्रदान करने के लिए बर्तक प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के अंदर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिए जाने के लिए राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर निकायों को समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा है कि रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से बाजार बनाकर स्वतंत्र कारोबार की अनुमति के साथ संरक्षित किया जाए। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा धर्मनगरी हरिद्वार में यह प्रथम वेंडिंग जोन जो नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किया गया है आज हर्ष और उल्लास के साथ प्रथम रूप से दीपावली मिलन समारोह के माध्यम से लघु व्यापारी और ज्यादा उत्साहित होकर अपने कारोबार का संचालन निर्विघ्न रूप से करते रहे।
दीपावली मिलन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता महेंद्र सैनी ने की, संचालन राजेंद्र पाल, मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से किया। सम्मिलित हुए स्थानीय लघु व्यापारियों में मोहनलाल, सचिन राजपूत, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, बलबीर गुप्ता, ओमप्रकाश कल्याण, पंडित मनीष शर्मा, रामबहादुर, श्याम प्रकाश, सोनू अरोड़ा, योगेंद्र सिंह, नईम सलमानी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, सुनीता चौहान, मंजू पाल, आशा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।