जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया गया कि समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु स्काई स्पेस इंटरनेशनल द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार, राजकीय आईटीआई कैंपस जगजीतपुर, हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा स्काई स्पेस इंटरनेशनल विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 1000 से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियो सी.वी. (बायोडाटा) एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ साथ भारत
सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई कैंपस, जगजीतपुर, हरिद्वार में संपर्क कर सकते हैं।

विभिन्न पदों हेतु शैक्षिक योग्यता के अनुसार मैनेजर (05) शैक्षिक योग्यता एम.बी.ए व ग्रेजुएशन वेतन 35,000 उम्र 18 से 30 वर्ष क्रमशः एसीसटेंट मैनेजर (05) एम.बी.ए एवं ग्रेजुएशन वेतन 25,000 उम्र 18 से 30 वर्ष, सेल्स और मार्केटिंग(25) 12वीं व ग्रेजुएशन 8300-18,000, ऑफिस स्टाफ(15) 12वीं व ग्रेजुएशन वेतन 15,000 18 से 26 वर्ष तथा कार्य करने का स्थान हरिद्वार क्षेत्र रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाईडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का कोई भी भत्ता देय नहीं होगा। रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर कर सकते हैं।