*शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, दबोचे

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि ” के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार मे लिप्त 02 अभियुक्त गणों करण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा R/O नाले के पास बिल्केश्वर कालोनी वाली रोड कोतवाली नगर हरिद्वार को 25 पव्वे अभियुक्त विकास सैनी पुत्र रामपाल सैनी निवासी बंगाली बस्ती ब्रह्मपुरी हरिद्वार को 32 पव्वे और देशी शराब कब्जे में रखने व बेचने के जुर्म में धर दबोचा गया। पंजीकृत अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
करण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा R/O नाले के पास बिल्केश्वर कालोनी वाली रोड कोतवाली नगर हरिद्वार

विकास सैनी पुत्र रामपाल सैनी निवासी बंगाली बस्ती ब्रह्मपुरी हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण* –
25 पव्वे देशी शराब करण वर्मा
32 पव्वे देशी शराब विकास सैनी

*पुलिस टीम*
उ0नि0 अशोक कश्यप कोतवाली नगर हरिद्वार
कानि. 1068 सुरेन्द्र सिह कोतवाली नगर हरिद्वार
कानि. 1424 सतेन्द्र भण्डारी कोतवाली नगर हरिद्वार
का0.1001मनोज यादव
का0. 1193 सौरभ नौटियाल