जो वेंडिंग जोन विकसित हो चुके हैं लाभार्थी उसमें अपनी दुकानें खोलें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी
शहर में और भी कई जगह विकसित होने हैं वेंडिंग जोन सर्वे के आधार पर होंगे लाभार्थियों का चयन
मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार
लघु व्यापारियों के नेता संजय चोपड़ा ने नगर निगम अधिकारियों का किया आभार प्रकट
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में नगर आयुक्त के कार्यालय के प्रांगण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वेंडिंग जोन अन्य स्थानों के लघु व्यापार एसो. के संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के सन्मुख जन सुनवाई के दौरान सार्वजनिक तौर पर अपनी समस्याओं के निदान के साथ रोड़ी बेलवाला में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए पिंक वेंडिंग जोन न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा, भगत सिंह चौक, सेक्टर टू बरियल, विष्णु घाट, भीमगोडा, काली मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यू सब्जी मंडी, पंचदीप पार्किंग, बैरागी कैंप, कनखल, आर्य नगर चौक इत्यादि क्षेत्रों में वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार वेंडिंग जोन वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा 15 जनवरी तक महिला पिंक वेंडिंग जोन न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी अपनी दुकानें खोलें यदि कोई भी दुकानदार नगर निगम के अनुबंध का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम क्षेत्र में 4 सेक्टरों में फुटकर फ्रूट- सब्जी के वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है वहीं सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हर की पौड़ी, विष्णु घाट इत्यादि क्षेत्रों जो प्रस्ताव आए हैं उसका भी मौके पर निरीक्षण कर राज्य सरकार के निर्देशन में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा विष्णु घाट, पंतदीप पार्किंग, भीमगोडा, खड़खड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे इत्यादि क्षेत्रों के स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्रोत्साहित किया जाना प्रसंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा अभी विष्णु घाट क्षेत्र का मानचित्र नगर निगम प्रशासन को दर्शाया गया है ठीक इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों के भी मानचित्र लघु व्यापार एसो. के संगठन द्वारा बनाकर फेरी समिति की बैठक में रखे जाएंगे। संजय चोपड़ा ने हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए की जा रही सार्थक पहल का उत्साह वर्धन करते हुए आभार जताया।
नगर निगम प्रांगण में रेडी पटरी की जनसुनवाई के कार्यक्रम में अपना पक्ष रखते लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, पूनम माखन, नंदकिशोर गोस्वामी, जय भगवान, राजवीर, विजेंद्र चौधरी, चुन्नू चौधरी, रणवीर सिंह, नीरज कश्यप, कमल पंडित, महेंद्र सैनी, कुंदन ठाकुर, अनिल सैनी, आलम अंसारी, यामीन सरदार, अनूप सिंह, मोहनलाल, मनीष शर्मा, सनी, विजय गुप्ता, लालचंद, नम्रता सरकार, पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा, उर्मिला देवी, चंदन दास, सुनीता चौहान, श्रीमती मधु, प्रभादेवी, संगीता देवी, विकास सक्सेना, दिलीप गुप्ता, हरपाल सिंह सहित भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।