*घर से लापता बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंपा परिजनों में खुशी की लहर*
*खेलते -खेलत भटक गये थे रास्ता पहुंचे कलियर*
*परिजनों ने किया पुलिस का धन्यवाद*
थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली की दो बच्चे एक लड़का एक लड़की टीन सेड पिरान कलियर में लावारिस हालत में घूम रहे हैं दोनों बच्चों को चेतक कर्मचारियों द्वारा थाने पर लाया गया।
पूछताछ करने पर पता लगा लड़का सलमान उम्र 8 वर्ष पुत्र नूर आलम वह लड़की आयशा उम्र 6 वर्ष पुत्री नूर आलम है
दोनों बच्चे अपने घर का पता सही तरीके से नहीं बता पा रहे थे संभावित जगहों के 4-5 पते पुलिस को मिले जहां से पुलिस द्वारा सुरागरस्सी- पतारस्सी कर दोनों बच्चों के वास्तविक घर का पता लगा।
दोनों बच्चे रामपुर डांडी निकट आयशा मस्जिद थाना गंगनहर कोतवाली रुड़की के रहने वाले हैं बच्चों की माता दादी चाची थाने पर आए दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा बताया गया की दोनों बच्चे खेलते- खेलते घर से भटक कर कलियर पहुंच गए ।
परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को सकुशल पाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया |
*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2.हेड कांस्टेबल सोनू कुमार
3.हेड कांस्टेबल इलियास अली
4.महिला कांस्टेबल सोफिया अंसारी