पीसीएस परीक्षार्थियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर परीक्षा प्रश्न दोबारा बनाने की मांग की व्यापारी नेता संजीव चौधरी के नेतृत्व में आज पीसीएस परीक्षार्थियों ने लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर एकत्र होकर कहां की पीसीएस के 28 जनवरी को होने वाले मेन एग्जाम की पहले पूरी तरह से जांच करवाई जाए अभ्यार्थियों को आशंका है की यह पेपर भी लीक हो चुका है उन्होंने और भी कई पेपरों का हवाला देते हुए कहा की पहले भी पेपर लीक होने की आशंका अभ्यर्थियों को पहले से ही थी परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और पेपर लीक हो गया इसी को लेकर पीसीएस के अभ्यर्थियों ने पहले पूरी तरह से जांच की मांग की है उनका कहना है कि तारीख को भी बदला जाए
इस पर स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा सरकार उसे जेल भेजने का काम करेगी उन्होंने कहा के परीक्षार्थियों की मांग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाया जाएगा और पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवाई जाएगी
संजीव चौधरी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मामले में पूरी तरह से सख्त रवैया अपना रही है भ्रष्टाचारियों को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष होगी ज्ञापन देने वालों में अजीत विक्रम प्रीति विनय खुशी रोशनी आदि उपस्थित रहे