पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने सूचना का अधिकार अधिनियम में संशोधन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है उन्होंने कहा सूचना का अधिकार अधिनियम के दुरुपयोग से विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा आरटीआई कानून भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए बनाया गया था परंतु इस कानून की आड़ में कुछ लोगों ने सरकारी विभागों को अपंग बना दिया है। आज जब भी किसी सरकारी दफ्तर में लोग जाते हैं तो वहां पर बाबू आरटीआई का जवाब देने में ही व्यस्त दिखाई देते हैं जिसके कारण जनता के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। चोपड़ा ने भारत सरकार से इस कानून में संशोधन की मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस कानून के बारे में संज्ञान लेते हुए भारत सरकार को इसमें संशोधन के लिए लिखना चाहिए और सूचना मांगने वाले व्यक्ति का उद्देश्य क्या है इसकी गहनता से छानबीन होनी चाहिए।