भगत सिंह चौक पर सजने वाले वेंडिंग जोन में चित्रा सिनेमा के सामने से उजाडे हुए लघु व्यापारियों को भी मिलेगी जगह। सभी ने लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा व सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का फूलों से करा स्वागत।
सभी लघु व्यापारियों में हर्ष का मोहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जिलाधिकारी मुख्य नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त व सभी नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की इच्छा शक्ति के कारण ही लघु व्यापारियों को मिला है न्याय : संजय चोपड़ा
*हरिद्वार 01 फरवरी,* उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा गठित फेरी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक नगर आयुक्त, फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने की, बैठक में एजेंडा कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल द्वारा संयुक्त रूप से प्रेषित किए गए। फेरी समिति की बैठक में फेरी समिति सदस्य लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए कुंभ मेला कंट्रोल रूम के समीप दीनदयाल पार्किंग मार्ग पर वेंडिंग जोन बनाए जाने के साथ विष्णु घाट पुल पार प्राचीन काली मंदिर, भीमगोड़ा, भूपतवाला, खड़खड़ी, कनखल दक्ष मंदिर, सिंह द्वार, पंपिंग स्टेशन के समीप देवपुरा स्टेडियम इत्यादि स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए जाने के साथ भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल, ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा की लाभार्थियों की सूची जारी करने की मांग के साथ उत्तरी हरिद्वार के वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया निकाले जाने की मांग प्रमुखता से उठाई।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त, फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा फेरी समिति की बैठक में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के माध्यम से नए प्रस्ताव दिए गए हैं जिसके क्रियान्वयन के लिए उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा अभी तक 163 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया जा चुका है। अगले चरण में 350 लाभार्थी सूची में सम्मलित सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में रोजगार करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा वेंडिंग जोन में स्थापन के उपरांत 9 वेंडिंग जोन भी चिन्हित किए जा रहे हैं यातायात अतिक्रमण की समस्या को ध्यान में रखते हुए अग्रिम फेरी समिति की बैठक के सहमति से 9 वेंडिंग जोन घोषित किए जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा फेरी समिति की बैठक में लगभग 11 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत प्रशासनिक विभागीय प्रतिनिधियों की सहमति के साथ नए वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2010 में चित्र सिनेमा से हटाए गए लघु व्यापारियों को भगत सिंह चौक सेक्टर टू बैरियल के वेंडिंग जोन में विकल्प देने के लिए लाभार्थी सूची सत्यापित की जा चुकी है। उन्होंने कहा विष्णु घाट, कुंभ मेला कंट्रोल रूम, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन इत्यादि क्षेत्रों में निरीक्षण व मौके की वास्तु स्थिति के लिए भी विभागीय प्रशासनिक कमेटी गठित की जा चुकी है कमेटी की रिपोर्ट के उपरांत नए वेंडिंग जोन की अधिसूचना जारी की जा सकेगी। संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।
फेरी समिति की बैठक में प्रशासनिक विभागीय सदस्य पुलिस प्रशासन की और से थाना प्रभारी कोतवाली भावना कैंथोला, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेंद्र प्रसाद, रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की और से शिवम नौटियाल, लीड बैंक प्रबंधक की और से अभिषेक कुमार, सिंचाई विभाग उत्तराखंड से विजय सिंह, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित रमोला, फेरी समिति सदस्य कमल सिंह, मोनू तोमर, तस्लीम अहमद, विमल वर्षीय, सुमन गुप्ता, आशा देवी सहित अपने सुझाव देने वालों में पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम माखन, मनोज मंडल, नंदकिशोर गोस्वामी, कमल पंडित, कामिनी मिश्रा, दिलीप गुप्ता, जय भगवान, लाल चंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।