शहर युवा व्यापार मंडल का होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न
हरिद्वार शहर युवा व्यापार मंडल का आज शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत होली मिलन का कार्यक्रम सूरजमल की धर्मशाला अपर रोड पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। गया। कार्यक्रम मैं जहां राधा कृष्ण की झांकी ने सबका मन मोह लिया वहीं दूसरी तरफ विधायक रवि बहादुर और मेयर अनीता शर्मा द्वारा जब राधा किशन की झांकी के साथ नृत्य किया तो पूरा पंडाल हर्षोल्लास से नाचने लगा। सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली,।
शहर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि होली सद्भावना व प्रेम का संदेश देती है होली मिलन के कार्यक्रम मैं सभी लोगों का आना एकता व भाईचारे का संदेश देता है इस दौरान कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी राजेंद्र पाराशर अमन शर्मा मधुसूदन शर्मा गौरव शर्मा गौरव अरोड़ा संजीव नैयर सुरेश गुलाटी कैलाश केशरवानी राम अरोड़ा बिट्टू पालीवाल गौरव मेहता मोती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशु वर्मा माधव बेदी मोहित गर्ग कांग्रेस के नेता संजय पालीवाल गंगा सभा के सभी पदाधिकारियों ओर सभी व्यापार मंडल के इकाई के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष व पार्षद गण उपस्थित रहे