सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक तक की वेंडर लाभार्थियों की सूची अब तक नहीं हुई प्रकाशित।।
उत्तरी हरिद्वार में अभी तक नहीं हुआ टेंडर : संजय चोपड़ा
*17 मार्च को लघु व्यापारी अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सार्वजानिक रूप से नगर निगम आयुक्त से करेंगे मुलाकात।*
*हरिद्वार,* नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आवाहन पर उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में मुख्य कार्यालय कंधारी धर्मशाला में लघु व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक आहूत कर, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों पर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया। उत्तरी हरिद्वार के प्रस्तावित वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पंतदीप पार्किंग, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर व पूर्व से प्रस्तावित भगत सिंह चौक के साथ सेक्टर टू बैरियल लगभग ढाई सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जोन की लाभार्थी सूची प्रकाशित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया। बैठक में यह भी तय किया गया 17 मार्च को लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े सभी लघु व्यापारी प्रतिनिधि संगठन अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जन समर्थन के साथ नगर आयुक्त को अपना मांग पत्र सौंपेंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बहुत से क्षेत्रों में अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा वर्ष 2012 के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन में नगर निगम प्रशासन की और से साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए ताकि क्षेत्रीय विभागीय जैसे कि पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण अन्य विभागीय अधिकारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली जानकारी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए भर्तक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारी इच्छाशक्ति ना होने के कारण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नीति नियमावली के दरकार है। उन्होंने कहा आगामी 17 मार्च को रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन के साथ संघर्ष किए जाएंगे।
लघु व्यापारियों की बैठक में मुख्य रूप से लालचंद गुप्ता, मोहनलाल, ओम प्रकाश, जय सिंह, भोला शंकर, विजय गुप्ता, चंदन सिंह रावत, बलवीर, कैलाश चौधरी, कुंदन, सुशांत, अनिल सैनी, पंडित मनीष शर्मा, प्रभात चौधरी, बिरेंदर सिंह, दिलीप गुप्ता, यामीन अंसारी, श्रीमती नम्रता सरकार, पुष्पा दास, सावित्री देवी, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे हैं।