*तीसरे वेंडिंग जोन की लाभार्थियों की सूची प्रकाशित किए जाने की मांग को लेकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर सहायक नगर आयुक्त का किया घेराव।*

*1 सप्ताह के भीतर तीसरे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी: सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद*

*हरिद्वार,* रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद का घेराव किया। घेराव कर रहे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 01 सूत्रीय मांग. भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल तक ढाई सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की क्षमता का तीसरा वेंडिंग जोन के लाभार्थियों की सूची प्रकाशित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

 

इस अवसर पर धरना प्रदर्शन कर घेराव कर रहे लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा 1 सप्ताह के भीतर भगत सिंह चौक से सेक्टर टू बैरियल के तीसरे वेंडिंग जोन की लाभार्थियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु व्यापारियों का सत्यापन व वर्ष 2018 के सर्वे कार्ड, एलोआर इत्यादि दस्तावेज का प्रशिक्षण किया जा रहा है। स्थानीय कारोबारी लघु व्यापारियों को ही प्रथम रूप से तीसरे वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक सेक्टर-2 बैरियल स्थापन की कार्रवाई प्रचलन में है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 31 जनवरी 2023 को सहायक नगर आयुक्त की अध्यक्षता में फेरी समिति की बैठक के निर्णय क्रियान्वित होने चाहिए। उन्होंने कहा भगत सिंह चौक सेक्टर-2 बैरियल के तीसरे वेंडिंग जोन. को विकसित करने वाली कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के साथ अनुबंध किए हुए 2 वर्ष हो गए हैं और अभी तक सेक्टर 2 बैरियल भगत सिंह चौक का तीसरा वेंडिंग जोन का कार्य शुरू नहीं किया गया है जो कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। उन्होंने कहा स्थानीय वेंडिंग जोन लाभार्थियों की सूची नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही प्रकाशित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तरी हरिद्वार, सप्त ऋषि मार्ग, सन्यास रोड, पावन धाम के सामने खड़खड़ी, भूपतवाला, पंतदीप पार्किंग इत्यादि क्षेत्रों में जो वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं उसकी भी टेंडर प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रारंभ की जाए ताकि वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार सभी चिन्हित वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित किया जा सके।

सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी का घेराव करते लघु व्यापारियों में महिला पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष श्रीमती पूनम माखन, सेक्टर टू बैरियल भगत सिंह चौक प्रस्तावित वेंडिंग जोन की अध्यक्ष नम्रता सरकार, अनूप सिंह, मुकेश कुमार, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, इकबाल, मुकेश कश्यप, ललित कुमार, मुकेश दीवान, विनोद कुमार, मोहम्मद अली, मुस्ताक, सुरेश कुमार, अमित, विकास, शीशराम, सभापति सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।