मोती बाजार स्थित चौक पर अग्निशमन विभाग के लगे हाइडेंट से कई महीनों से लगातार पानी बह रहा था। जिसकी शिकायत व्यापारियों द्वारा अग्निशमन विभाग में की गई मंगलवार को अग्नि विभाग के आला अधिकारियों ने हाइडेंट की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया जल संस्थान के कर्मचारियों ने आकर बहते हुए पानी के रिसाव को बंद कर दिया जिसके लिए आसपास के व्यापारियों ने अग्निशमन व जल संस्थान के काम की सराहना की उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मोती बाजार के पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश खुराना ने कहा कि मोती बाजार सब्जी मंडी चौक पर वर्षों पुराना एक हाइडेंट लगा हुआ है जिससे लगातार बहुत समय से पानी बह रहा था जिसके शिकायत अग्निशमन विभाग से की गई थी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल जल संस्थान को मौके पर बुलाकर हाइडेंट से निकलते पानी को रुकवाया जल संस्थान के कर्मचारियों ने लगातार बह रहे पानी को रोक दिया जिसके लिए उन्होंने दोनों विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वहीं पास में एक सरकारी पानी पीने का नल लगा हुआ है परंतु वहां तक यात्री पानी पीने नहीं जा पाता जिसका मुख्य कारण यह है कि रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर हाइडेंट के पास पड़े हुए हैं जिनका कोई उपयोग नहीं है उन्होंने दोनों विभागों से पत्थरों को हटवाने की मांग की है।