*संजय चोपड़ा की अगुवाई में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पहुंचकर भारी संख्या में लघु व्यापारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराया।*

*हरिद्वार,* सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी सामान्य प्रशासन द्वारा उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला, खड़खड़ी, कनखल, ज्वालापुर, रेलवे रोड नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन से स्थानीय (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाए जाने का विरोध करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की भारी संख्या पहुंचकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराया। जिसमें प्रथम रूप से नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2012 के सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में नगर निगम प्रशासन द्वारा बोर्ड लगाया जाना व चलती फिरती फ्रूट सब्जी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस विक्रय प्रमाण पत्र दिया जाना भगत सिंह चौक से सेक्टर-2 बैरियल तक प्रस्तावित वेंडिंग जोन की लाभार्थियों की सूची प्रकाशित किए जाने जैसी प्रमुख मांगों को पुनः उठाया।

 

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के निर्णय की योजनाओं के बारे में जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग अन्य विभागों को नगर निगम प्रशासन द्वारा अवगत कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा फुटपाथ के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है अन्य विभागों द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मुलाकात कर हरिद्वार में चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया जाएगा।

सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा पूर्व में हुई फेरी समिति की बैठकों की कार्रवाई अन्य विभागों को भेजी जा रही है सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा सभी वर्ष 2012 के चयनित वेंडिंग जोन मे स्थानीय स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता के साथ 2 हफ्ते के भीतर साइन बोर्ड लगा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर-2 बैरियल से भगत सिंह चौक तक विकसित किए जाने वाले वेंडिंग जोन की कार्रवाई लाभार्थी सूची प्रचलन में है अग्रिम कार्रवाई के साथ शीघ्र ही लाभार्थी सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद से भेंट वार्ता करते लघु व्यापारियों में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, कमल पंडित, नंदकिशोर नंदू, अनूप सिंह, विकास सक्सेना, यामीन अंसारी, आजम अंसारी, नईम सलमानी, मोहम्मद आजम, मुकेश चंद, दीवान सभापति सिंह, अमित कुमार, ओमप्रकाश सिंह, धर्मपाल कश्यप, जय भगवान सिंह, नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, उषा देवी, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, कामिनी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।