हरिद्वार   गंगा सप्तमी महोत्सव संघ द्वारा आज मां गंगा का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सुंदर सुंदर झांकियों के साथ-साथ परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक द्वारा अपने शिष्यों को लेकर जगह जगह अखाड़ा खेला गया जिसमें युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भाले तलवारे और फरसे के साथ अपने करतब दिखाए जिसे देखकर आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जमकर उनकी सराहना की। मां गंगा की शोभायात्रा हनुमान घाट से चलकर मोती बाजार रामघाट विष्णु घाट अपर रोड होते हुए हर की पौड़ी पर पहुंची जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां गंगा की शोभायात्रा का समापन हुआ। कार्यक्रम में निरंजनी अखाडे के महंत रवि पुरी दीपक आडवाणी लव अडवाणी आशु वर्मा आकाश बंसल नितिन गुप्ता हिमांशु गुप्ता सूरज प्रकाश गुप्ता पुलकित कुकरेजा अवधेश कोठियाल राजेश खुराना संजय शर्मा नवीन खंडेलवाल पल्लव मयंक आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया