उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में
मजार तोड़ने का हुआ भारी विरोध लगे सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे
हरिद्वार सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में एक हजार के करीब अवैध बनी मजारों की बात कई गई थी ।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि जल्दी ही यह मजारे हटाई जाएंगी। उसी के क्रम में आज हरिद्वार में आर्य नगर चौक से कनखल जाने वाले मार्ग पर बनी मजार को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया प्रशासनिक टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार जो भी धार्मिक स्थान सड़क को बाधित करते हैं तथा आवागमन को रोकते हैं उन्हें हटा दिया जाएगा। इसी के तहत आज इस आर्य नगर चौक स्थित चंदन पीर की मजार को हटा दिया गया है इस मौके पर कुछ लोगों द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की गई लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अपनी कार्रवाई चालू रखी गई।