जिलाधिकारी ने मेयर पति की बात पर अमल न करने के दिए निर्देश

महिला सहायता समूह को भवन देने पर भड़के थे मेयर पति अशोक शर्मा

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के पति व प्रतिनिधि अशोक शर्मा अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं ऐसा ही एक मामला हाल ही में आया जब महिला सहायता समूह चलाने वाली महिला किरण भटनागर ने एक शिकायत थाने में दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि उनके महिला सहायता समूह को नगर निगम द्वारा कार्य करने के लिए एक भवन उपलब्ध करवाया गया जिस पर मेयर पति अशोक शर्मा ने आपत्ति करते हुए किरण भटनागर के साथ गाली गलौज अभद्रता करी और मुख्य नगर आयुक्त के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और भवन में ताला लगा दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज करवाई है इसी बात को लेकर नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से मेयर पति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को एक पत्र के माध्यम से सारी स्थिति से अवगत कराया और बताया कि अशोक शर्मा नगर निगम के कामों में हमेशा दखलअंदाजी करते हैं जिससे निगम का कार्य बाधित होता है और उनके द्वारा इस प्रकरण में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिसकी हम निंदा करते हैं।

जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी नगर निगम कर्मी को मेयर पति की बात मानने की जरूरत नहीं है और अगर आवश्यकता पड़ी तो वह शासन को इस बात के लिए सूचित करेंगे।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद अमरजीत कौर रचना पायल नगर स्वास्थ्य अधिकारी वाह अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे