हरिद्वार   नगर निगम और कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के विवाद का खामियाजा हरिद्वार के लोगों के साथ-साथ आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं को भी भुगतना पड़ रहा है । विवाद के चलते नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करके निकाल दिया और उसके बाद कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एवं ले ली परंतु 3 दिन से मोती बाजार चौक अप्पर रोड रामघाट कुशा घाट और आसपास के क्षेत्रों से कूड़ा नहीं उठ पाया है। ऐसे में स्थानीय नागरिकों और आसपास के दुकानदारों का कहना है की चार धाम यात्रा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और नगर निगम कूड़ा उठाने में असमर्थ हो रहा है यही हाल रहा तो कांवड़ मेला और आने वाले सीजन में यहां पर कोई भी बीमारी फैल सकती है। जबकि शहर की सफाई व्यवस्था खुद मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने अपने हाथ में ले ली है ऐसे में अब देखना यह होगा कि नगर निगम किसी दूसरी कंपनी को कूड़ा उठाने का टेंडर देती है या फिर खुद ही इस काम में सफल होकर दिखाएगा।