हरिद्वार आज प्रदेश व्यापार मंडल के नेतृत्व में कॉरिडोर और पॉड कार के विरोध में सैकड़ों व्यापारियों ने जुलूस और नुक्कड़ सभा के माध्यम से व्यापारियों को जगाने का काम किया ।
पार्षद किशन बजाज ने कहा कि कॉरिडोर और पॉड कार के कारण व्यापारियों में भय का माहौल है व्यापारी को अपनी दुकान टूटने का खतरा बना हुआ है। और एक नक्शा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें जो पॉड कार कार रूट दिखाया गया है जिसका सच अभी तक पता नहीं चल पा रहा है और इस मामले में ना ही कोई अधिकारी सामने आकर स्थिति को स्पष्ट कर रहा है। ऐसे में व्यापारियों में बहुत ज्यादा भय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल ने व्यापारियों को जगाने का काम किया है किशन बजाज ने कहा कि सरकार यहां काशी विश्वनाथ और उज्जैन के तर्ज पर कॉरिडोर बनाना चाहती है अगर उसी तर्ज पर यहां पर कॉरिडोर बना तो जिन व्यापारियों की छोटी-छोटी दुकानें हैं उनका बहुत ज्यादा नुकसान हो जाएगा किशन बाजार ने कहा कि हम कोरिडोर और पॉड कार का स्वागत करते हैं परंतु इसका रूट व स्वरूप बदल कर रोड़ी बेलवाला में ले जाना चाहिए वहां पर बहुत जगह है और किसी का कोई नुकसान भी नहीं होगा।
इसी कड़ी में व्यापारी विशाल भट्ट ने कहा कि 1978 में हमारी दुकान हर की पौड़ी विस्तारीकरण के कारण तोड़ दी गई थी उसके बाद उन्होंने 20 साल तक केस लड़ा और तब जाकर हमें दुकान मिली अगर फिर से ऐसा होता है तो वह उजाड़ कर बसाने वाली स्थिति हो जाएगी उन्होंने कहा कि हम कॉरिडोर का विरोध करते हैं।