हरिद्वार मोती बाजार व्यापार मंडल ने एक अपील के माध्यम से सभी व्यापारियों व होटल व ढाबा संचालको से कहा था कि कूड़े को मोती बाजार चौक पर ना डाला जाए जिससे अब सभी आसपास के लोगों ने कूड़े को नगर निगम की गाड़ी में डालना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि पहले सभी आसपास के दुकानदार व ढाबे वाले व होटल संचालक कूड़े को मोती बाजार के चौक पर लाकर डाल देते थे जिससे वहां पर गंदगी का अंबार लग जाता था जिस कारण आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था परंतु अब कूड़े के निस्तारण से सभी आसपास के व्यापारियों में उत्साह का माहौल है और  उन्होंने नगर निगम व व्यापार मंडल का धन्यवाद किया।