*पूर्व के प्रस्तावित वेंडिंग जोन में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापारियों की बैठक संपन्न।*
*कांवड़ मेले के दौरान अन्य राज्यों से आकर व्यापार करने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का भी नगर निगम प्रशासन सत्यापन कर पंजीकरण करें: संजय चोपड़ा*
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग के प्रांगण में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल ने किया। बैठक में तय किया गया आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत पूर्व के प्रस्तावित सभी वेंडिंग जोन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सत्यापित कर व्यवस्थित व स्थापित किया जाने की मांग के साथ पंतदीप पार्किंग, विष्णु घाट पुल पार प्राचीन माँ काली मंदिर भीमगोड़ा मार्ग, सुखी नदी, भूपतवाला, सप्त ऋषि मार्ग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, दक्ष मार्ग, बंगाली मोड़, सिंह द्वार मार्ग, न्यू सब्जी मंडी ज्वालापुर इत्यादि क्षेत्रों के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से संयुक्त रूप से मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए दोहराया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन की और से पूर्व के घोषित किए गए सभी चिन्हित वेंडिंग जोन में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा पूर्व में वर्ष 2018 में नगर निगम प्रशासन द्वारा ढाई हजार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे पंजीकरण किया जा चुका है लेकिन नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से 5 साल बीत जाने के उपरांत भी अभी तक मात्र 3 वेंडिंग जोन ही स्थापित किए गए हैं और 12 वेंडिंग जोन में स्थानीय लाभार्थी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सत्यापन की प्रक्रिया के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का संरक्षण दिया जाना चाहिए। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा हजारों की तादाद में बाहर से आकर धर्म नगरी में रेडी पटरी लगाकर अपना कारोबार करने वाले लघु व्यापारियों का भी नगर निगम प्रशासन की और से पंजीकरण कर स्थाई लाइसेंस व परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते प्रदेश महामंत्री मनोज मंडल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता, महिला मोर्चा की संयोजक श्रीमती पूनम माखन, श्रीमती नम्रता सरकार, मंजू पाल, सुनीता चौहान, दलीप गुप्ता, शुभम सैनी, कुंदन कश्यप, प्रमोद खत्री, धर्मपाल सिंह, मुकेश कुमार, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।