16 जून को गाजियाबाद जिले से हरिद्वार स्नान के लिए आए परिवार के बच्चे को दिल्ली के एक दंपति ने चुरा लिया था पीड़ित परिवार की तरफ से यह सूचना जब पुलिस को दी गई तब से लगातार पुलिस बच्चे को ढूंढ रही थी । पुलिस को माता-पिता ने बताया कि वह 16 जून कि रात सीसीआर टावर के पास सो रहे थे तभी उनका बच्चा गायब हो गया उन्होंने आसपास बहुत ढूंढा लेकिन कहीं पता ना चला पुलिस ने सभी जगह तलाश किया परंतु बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया मामला हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने एसओजी के साथ नगर कोतवाली की संयुक्त टीम को काम पर लगा दिया पुलिस मैं सभी आसपास के सीसी कैमरों को जब खंगाला तो कुछ सूत्र हाथ लगे और उन्हें से दिल्ली के कुतुब विहार से 6 महीने के अभिजीत को सकुशल बरामद कर लिया एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किन्ही कारणों से आरोपी पति पत्नी बच्चे को जन्म नहीं दे सकते थे इसीलिए उन्होंने बच्चे को चुराने की साजिश करी और 6 महीने के मासूम अभिजीत को चुरा लिया अब बच्चा सकुशल माता पिता को वापस कर दिया गया है