*हरिद्वार पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में स्वागत कर अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया|*
*हरिद्वार* उत्तराखंड राज्य में रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने हरिद्वार आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हेलीपैड स्टेडियम में पहुंचने पर पटका ओढ़ाकर जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई उत्तराखंड राज्य में सभी नगर निकायों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पत्रकारिता संरक्षण अधिनियम उत्तराखंड, नगरीय फेरी नीति नियमावली 2016 की शासन स्तर पर सरकार द्वारा समीक्षा किए जाने के साथ धर्म नगरी हरिद्वार में नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण व अन्य 12 चयनित सभी वेंडिंग जोन के शिलान्यास के साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को दी जा रही 10,000 की अनुदान राशि युद्ध स्तर पर उपलब्ध कराए जाने की मांग को प्रमुखता से किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा 15 में से मात्र 3 वेंडिंग जोन ही विकसित किए गए हैं जिसमें प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी घाट मार्ग ललतारो पुल पर है वही दूसरा महिला पिंक वेंडिंग जोन रोड़ी बेलवाला में 100 महिला स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का है तीसरा ज्वालापुर जटवाड़ा पुल पर बनाया गया है लेकिन काफी समय बीत जाने के उपरांत भी अब तक सरकार की और से उद्घाटन व लोकार्पण किया नहीं किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की गई है आगामी अगस्त के माह में सभी विकसित वेंडिंग जोन के उद्घाटन व अन्य वेंडिंग जोन के शिलान्यास प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की मांग को भी मेरे द्वारा द्वारा दोहराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर स्वागत के उपरांत अपनी मांगों का ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापार एसो. के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, कोषा अध्यक्ष जय सिंह बिष्ट, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार एंथनी, हरपाल सिंह लाल, चंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।