हरिद्वार :ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशविहार कालोनी सीतापुर व आस पास की कालोनियों निरंतर चोरी की घटनाएं होने से कॉलोनीवासियों की नींद उड़ा दी है। आधी रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए कुछ चोर गणेशविहार फेस 2 में घूमते देखे गए 23 अगस्त की रात करीब देर रात्रि 2 से 3 के बीच कुछ संदिग्ध युवक गली में एक घर में झांक रहे थे परंतु घर में रहने वालो को इसकी आहट सुनाई दी जिससे परिवार के सभी सदस्य अलर्ट हो गए और पड़ोस में रहने वाले एक साथी को इसकी सूचना देते हैं जिससे दोनो की सूज भुज से उन चोरी की फिराक में आए चोरों की घेराबंदी कर कालोनी में हल्ले मचा पूरी कालोनी को इक्कठा कर लिया जिसके बाद एक चोर को पकड़ लिया और कुछ चोर मौके से फरार हो गए, पकड़े गए चोर को पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस के मुताबिक चोर नाबालिक बताया जा रहा है और पहले भी कई बार चोरी के केस में पकड़ा गया है पर नाबालिक होने की वजह से वह छूट जाता है जिसके बाद वह फिर चोरी करना शुरू कर देता है, फिलहाल पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है जिससे कुछ दिन पूर्व हुई चोरी के बारे में और फरार साथियों के बारे में कुछ पता चल सके।

कुछ सप्ताह पूर्व इसी तरह कालोनी में देर रात्रि को चोरी की वारदात हुई थी जिसमे चोर मोबाइल नकदी समेत अन्य चीजों को चोरी कर वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए थे।
पुलिस द्वारा कालोनी में देर रात्रि गस्त भी की जाती है पर इसके बावजूद भी चोरी की वारदात पर किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। निरंतर चोरियां बड़ने से आसपास के सभी स्थानीय निवासी दहशत में हैं कि आखिर जब पुलिस गस्त के बावजूद भी जब सुरक्षित नहीं तो ऐसे में क्या किया जाए।