हरिद्वार   कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा पर परिवार सहित गंगा स्नान किया। शास्त्रों द्वारा बताया गया है कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से बड़ा पुण्य लाभ मिलता है इसे साल का आखिरी स्नान भी कहा जाता है इस माह में भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया था जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी ने मेले को शांतिपूर्वक सफल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन भी किया गया अनेक राज्यों जिसमें दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की गई है