हरिद्वार :- श्री श्याम परिवार मंडल ट्रस्ट (रजि.) हरिद्वार 12 दिसंबर 2023 को रामवटिका, निकट गीत गोविंद बैंकट हाल के बराबर,रानीपुर मोड़ हरिद्वार में श्री श्याम वार्षिक उत्सव पर श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन करने जा रहा है जिसमे संकीर्तन सम्राट नंदकिशोर शर्मा (नंदू भईया) के मधुर आवाज में बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया जाएगा। श्री श्याम परिवार मंडल ट्रस्ट समय समय पर इस तरह के भजन संध्या का आयोजन करता रहता हैं। और हर वर्ष की भाती इस वर्ष एक भव्य भजन संध्या का आयोजन करने जा रही है।
मंडल अध्यक्ष विजय गोयल लगभग पच्चीस वर्ष से बाबा खाटू श्याम की सेवा हरिद्वार में बने बाबा श्री खाटू श्याम मन्दिर गणेशपुरम कालोनी कनखल में दे रहे हैं। श्री श्याम परिवार मंडल के इस आयोजन में शहर व राज्य की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। भजन संध्या में महंत श्री रविंद्रपुरी जी महाराज एव श्री दीपांकर स्वामी जी का पावन सानिध्य सभी भक्तो को प्राप्त होगा। श्री श्याम परिवार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि मंडल के सभी साथी कार्यकर्ता दिन रात आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।