हरिद्वार गत वर्षो की भांति माँ गंगा के जन्मोत्सव पर हरिद्वार में व्यापारियों द्वारा मां गंगा की शोभायात्रा निकाली गई जो हनुमान घाट से मोती बाजार अपर रोड व मुख्य बाजारो से होती हुई हर की पौड़ी पर पहुंची उसके बाद हनुमान घाट पर शोभायात्रा का समापन हुआ जिसका जगह-जगह आरती व पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में सुंदर झांकियो के साथ ढोल नगाड़े नासिक बैंड व नदी पर बैठे शंकर भगवान लोगों के उत्साह का केंद्र बन रहे थे चारों तरफ मां गंगा के जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान महंत रवि पुरी हिमांशु गुप्ता लव आडवाणी मोती बाजार के अध्यक्ष आशु वर्मा महामंत्री राजेश खुराना अनुज कोठियाल आकाश बंसल अंशु गुप्ता ठाकुर देवेंद्र सिंह नवीन अग्रवाल मोहित गर्ग के साथ-साथ सभी व्यापारी उपस्थित रहे