हरिद्वार उत्तराखंड चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं से अपील करते हुए पूर्व कृषि मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तीर्थ यात्रियों को जो सुविधाएं दी जा रही है उनकी जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना तीर्थ श्रद्धालुओं को ना करना पड़े । भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ श्रद्धालु सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं उसके बाद ही किसी रजिस्टर्ड ट्रेवल्स एजेंसी से अपनी गाड़ी बुक करें जिससे कि किसी भी तरह का धोखा आपके साथ ना हो । संजय चोपड़ा ने कहा कि सरकार को फर्जी तरीके से पंजीकरण करने वाले व्यवसाययों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में आने वाले से अपील करी कि वह भी तीर्थ मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना के साथ यात्रा को संपन्न करें । एक वायरल हुई वीडियो के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार यह वीडियो वायरल किया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए कि यह वीडियो कि मनसा के साथ बनाया गया है क्योंकि इस तरह के वीडियो वायरल होने से उत्तराखंड की गरिमा को ठेस पहुंचती है उन्होंने कहा कि इस तरह से वीडियो बनाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए