सुभाष घाट के साथ-साथ नारायणी शिला और सती घाट का भी होगा सौंदर्य करण पार्किंग की होगी संपूर्ण व्यवस्था
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में नगर निगम हरिद्वार के कार्यों की समीक्षा के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में अधिकारियों ने वित्तीय प्रगति, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पथ प्रकाश व्यवस्था, निर्माण सम्बन्धी कार्य, सीएम हेल्प लाइन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत व विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्थि विसर्जन तथा धार्मिक रीति-रिवाजों को सम्पन्न करने हेतु प्रतिदिन पधारते हैं। ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिये इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण करने के साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मायापुर स्थित नारायणी शिला में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों आदि को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने आते हैं, इसका भी सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में सुभाष घाट का जिक्र करते हुये कहा कि इसका भी सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा यहां जितनी भी दुकानें हैं, उन्हें एकरूपता प्रदान करने के लिये, वे एक ही पैटर्न व रंग के होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी को अधिकारियों ने नगर निगम हरिद्वार के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तो उन्होंने नगर निगम की आय बढ़ाने पर जोर देते हुये इस सम्बन्ध में एक कमेटी गठन के निर्देश दिये, जो निगम की आय बढ़ाने के सम्बन्ध में निरन्तर कार्य करेगी।
जिलाधिकारी को बैठक मंे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि निगम के वार्डों के हिसाब से गाड़ियों की संख्या कम है। इस पर जिलाधिकारी ने पारदर्शिता अपनाते हुये जेम के माध्यम से गाड़ियों की खरीद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में सफाई-व्यवस्था हेतु कार्मिकों की कमी पर भी चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानकानुसार सफाई कार्मिकों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में सराय में बन रहे गौशाला के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि 500 गायों की क्षमता वाले इस गौशाला के निर्माण हेतु टेण्डर आमन्त्रित कर लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र मंे आने वाली सभी सड़कों को यथाशीघ्र गड्ढामुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा सभी घाटों व शहर की साफ-सफाई दिन में करने के साथ रात्रि में भी की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके परिणाम जल्दी ही दिखाई देने चाहिये।
बैठक में रैन बसेरा तथा नगर निगम द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को दिशा-निदेश दिये।
इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………………